धौलपुर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
धौलपुर। 71 वां गणतन्त्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री भजन लाल जाटव गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री स्वतंत्र प्रभार, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्रा पुलिस , राजस्थान गृह रक्षा दल, नेशनल केडिट कोर व स्काउट गाईड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र कुमार वर्मा ने राज्यपाल महोदय के प्रदेश के नाम संदेश पढकर सुनाया।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के शहीदों की वीरांगनाओं सहित शहीदों के परिजनो को शॅाल ओढ़ा कर उड़ाकर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रा-छात्राओं, सरकारी कार्मिकों, खिलाड़ियों, भामाशाहों एवं संस्थाओं को प्रशंसा पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन मे 70 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि में उन नाम व अनाम शहींदों को नमन करता हूॅ जिनके बलदान के बदौलत हमें आजादी मिली। उनके द्वारा दिये गये बलदान कोई कभी नही भूल सकता। महान अवसरों पर हम उन्हें याद करतें हैं तथा सलाम करते रहेंगे। उन्होने कहा कि आजादी के बाद जो महत्वपूर्ण कार्य था वह भारत के संविधान के निर्माण का था। दो वर्ष 11 माह 18 दिन की अथक मेहनत के बाद बाबा साहब अम्बेडकर ने तैयार कर 26 जनवरी के दिन इसे पूर्ण रूप से लागू किया गया। हम सब मिलकर एक ही धारा में साथ चलेंगे तो विकसित व सम्रद्ध राजस्थान का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए है। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा ऑनर किलिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिषेध विधेयक 2019 पारित किया गया। ऐसा बिल पारित करने में राजस्थान देश का प्रथम राज्य है। सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र को अधिक विकसित करने के लिए ऐतिहासिक तालाब शाही को पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षित करने के लिए 7 करोड़ 70 लाख रूपये से सौन्दर्यकरण का कार्य किया जायेगा। कार्यकम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शक्ति सिंह, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, धौलपुर पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र प्रताप जादौन, नगर परिषद सभापति कमल कंषाना, डॉ शिवचरण कुशवाह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरण मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप खण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियो जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।
धौलपुर में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस