डीएम ने बेटियों को दिया संबल, बेटियों के चेहरे खिले

डीएम ने दिया आत्मरक्षा का संबल,बेटियों के चेहरे खिले
शारदे बालिका छात्रावास में हुआ कार्यक्रम
धौलपुर। जिले के मुखिया को अपने बीच पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे।
तो,जिले के मुखिया ने भी बेटियों को आत्मरक्षा का संबल दिया। यही
नहीं,जिले के सबसे बडे प्रशासनिक अधिकारी ने भविष्य में भी बेटियों के
कल्याण तथा सशक्तिकरण के कार्यक्रम संचालित करने का भरोसा भी दिया। मौका
था शहर के प्रेरणा नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित
किशोरी मेले का। किशोरी मेले में शिरकत करने के बाद में जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने पास के ही शारदे बालिका छात्रावास का रुख किया।
जिला कलक्टर ने छात्रावास में रही रहीं बेटियों के साथ पूरी आत्मीयता के
साथ संवाद किया। संवाद के दौरान जिला कलक्टर ने उनके रहने,खाने पीने तथा
अन्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। जायसवाल ने आत्मरक्षा वाहिनी
की बेटियों के साथ में उनके कल्याण तथा सशक्तिकरण की भावी योजनाओं को भी
साझा किया। बालिकाओं से संवाद के दौरान जिला कलक्टर जायसवाल ने कहा कि हम
सबको नये समाज की स्थापना करने के लिए बेटियों को पढ़ाना अत्यन्त आवश्यक
है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एवं उन्हें
आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाने के लिए बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
दिया जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान के अपर जिला परियोजना समन्वयक मुकेश
कुमार गर्ग ने बताया कि  जिले के 540 विद्यालयों में 40 हजार बच्चों को
आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला
सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए महिला शक्ति दल का भी गठन किया है।
जिसमें शामिल महिला ब्लैक कैट कमांडो एवं स्कूटी दल बालिकाओं की किसी भी
आपातकालीन स्थिति में घटना घटित होने पर इसकी सूचना व्हाइटसप एप के
माध्यम से मिलने के साथ ही तुरन्त मौके पर पहुॅचकर सुरक्षा प्रदान
करेंगी। शारदे छात्रावास की वार्डन एवं गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय
समारोह में सम्मानित सह अध्यापिका दुर्गावती राना ने जिला कलक्टर को
छात्रावास के संबंध में पूरी जानकारी दी। राना ने आत्मरक्षा वाहिनी की
छात्राओं को दिए जा रहे आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के संबंध में पूरा ब्यौरा
प्रस्तुत किया। इस मौके पर सीबीईईओ दामोदर लाल मीणा,एबीईईओ नरेश जैन,
महारानी कालेज के प्राचार्य डा. केके गर्ग एवं राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय पुरानी छावनी के प्रधानाचार्य गजेन्द्र चौहान समेत अन्य अधिकारी
भी मौजूद रहे।