मतदाता सूची में नाम होने पर ही अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मंगलवार को पंचायत समिति राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत के पोलिंग स्टेशन जलालपुर, कोटरा, बाजना, चिलपुर, सिकरौंदा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर थाना दिहोली एवं राजाखेड़ा में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी उम्मीदवार मतदान प्रक्रिया में सहयोग करते हुए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अराजकता को वर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि मतदान करने के लिए पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है जिस मतदाता का नाम पंचायत आम चुनाव 2020 की मतदाता सूची में नाम होने पर ही अपने मत का प्रयोग कर सकेगा। विद्यानसभा चुनाव एवं लोक सभा चुनाव की मतदाता सूची में नाम होने पर वह पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग नही कर सकेगा। उन्होने मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर व्यवस्था समुचित पेयजल,रोशनी,रैम्प,साफ सफाई, मतदान दलों के भोजन एवं मौसम अनुसार आवास व्यवस्था करने, मतदान केन्द्रों आवागमन रास्तो की सुगम व्यवस्था स्थापित करने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन अयोग के निर्देशों की पालना के अनुसार निष्पक्ष एवं स्वतंत्रा रूप से संपूर्ण प्रक्रिया के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों को चिन्हित कर उनके उदगम स्थल की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर पुलिस बल का जाब्ता भी तैनात करने के साथ साथ अतिरिक्त जाब्ता लगाने की भी व्यवस्था की जायेगी। सभी आमजन भयमुक्त होकर अपने मतदान का प्रयोग कर अपने गांव की सरकार बनायें। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मनियां वासुदेव सिंह, विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंघल, सीआई राजाराम गुर्जर, एसएचओ आशुतोष उपस्थित रहे।
डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण