नवोदय चयन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित
धौलपुर। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को अभिविन्यास
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय पुस्तकालय में जिला शिक्षा अधिकारी केवी
सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य
डा. केएस बघेल ने कक्षा 6वीं नवोदय चयन परीक्षा 2020 के आयोजन पर चर्चा
करते हुये कहा कि हमें यह परीक्षा नियमानुसार बिना किसी गतिरोध के
सम्पन्न करानी है। साथ ही साथ नवोदय विद्यालय द्वारा प्रदान किये गये
दिशा-निर्देशों का अक्ष:रश पालन करना है। सीबीएसई द्वारा संचालित इस
परीक्षा के लिये परीक्षा से संबंधित सूचना केन्द्राधीक्षकों को सीबीएसई
द्वारा दिये गये मोबाइल एप पर दर्ज करानी है। इसमें किसी भी प्रकार की
त्राृटि न हो और परीक्षा का सफल संचालन हो, यह सुनिश्चित करें। प्रशासन
द्वारा अन्य परीक्षाओं की भांति इस परीक्षा में भी उडऩदस्तों का गठन किया
गया है, जो कि समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों पर जाकर किसी भी प्रकार की
होने वाली अनियमितता को रोंकेगे। प्राचार्य ने केन्द्राधीक्षकों व
केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से नवोदय विद्यालय
चयन परीक्षा से संबंधित जानकारियां भी दी। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
रमेशचंद भानु ने कहा कि सभी विद्यार्थी समय का विशेष ध्यान रखें तथा साथ
में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी
जयदीप गर्ग ने परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते
हुये परीक्षा से संबंधित सभी दस्तावेज एवं सामग्री को केन्द्राधीक्षकों
को उपलब्ध कराया गया है और अपेक्षा की है कि नवोदय विद्यालय की उत्कृष्ट
छवि के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन हो सके।
चयन परीक्षा में निर्धारित मानदंडों की पालना करें : डॉक्टर बघेल