धौलपुर। शहर के कोतवाली इलाके में अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान
में सेंध लगाकर नगदी और आभूषण उडा डाले। बीती रात हुई चोरी की वारदात के
संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर,कोतवाली इलाके
में हो रहे अपराधों के कारण पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। प्राप्त
जानकारी के मुताबिक पुराना शहर स्थित मैसर्स मुकेश कुमार संतोष कुमार की
ज्वैलरी की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर प्रवेश किया। अज्ञात
चोरों ने दुकान में रखी नगदी तथा ज्वैलरी चुरा ली तथा भाग निकले। फर्म के
संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात चोर करीब बीस लाख रुपए कर नगदी
तथा सोने और चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। अग्रवाल के मुताबिक करीब पचास
लाख रुपए की चोरी हुई है। इस संबंध में सीओ सिटी देवीसहाय मीणा ने बताया
कि अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया
है। पीडित पक्ष की ओर से रिपोर्ट लेकर चोरों की तलाश की कार्रवाई की जा
रही है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व कोतवाली के पास से ही दो अज्ञात
बदमाशों ने गैस कंपनी के कार्मिक से नोटों से भरा बैग छीन लिया। बाइक पर
आए बदमाश तमंचे की नोंक पर 42 हजार रुपए लूट कर ले गए। पुलिस की तमाम
कोशिशों के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नीं मिल सका है।
अज्ञात चोरों ने उड़ाई नकदी और आभूषण