आरपीएफ ने अवैध ई टिकट के कारोबार में एक युवक को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने ई-टिकटों के अवैध कारोबार में एक युवक दबोचा
करीब चौदह लाख का अवैध कारोबार उजागर
धौलपुर। रेलवे में अवैध रुप से ई-टिकिट के कारोबार के संबंध में चलाए जा
रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम धौलुपर आरपीएफ ने एक बडी कार्रवाई
की। पुलिस ने छापा मारकर ई-टिकिट के अवैध कारोबार में संलिप्त एक युवक को
धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी द्वारा करीब चौदह लाख के अवैध
कारोबार किए जाने की जानकारी मिली है। आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक विनोद
कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ में पुराना
डाकखाना इलाके में अंकुर कम्पयूटर पर छापा मारा गया। छापे में अंकुर जैन
पुत्र अनिल कुमार जैन निवासी पुराना डाकखाना धौलपुर को अवैध रुप से
ई-टिकिट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक
सीपीयू,प्रिंटर,मानीटर,पैनड्राइव तथा करीब दो हजार रुपए की नगदी भी बरामद
की है। प्रारंभिक पडताल में आरोपी द्वारा विभिन्न शहरों तथा श्रेणियों
में जारी किए 970 ई-टिकिटों के बारे में पता चला है। इन ई-टिकिटों की
कीमत 13 लाख 87 हजार 390 रुपए बताई जा रही है। निरीक्षक विनोद कुमार ने
बताया कि आरोपी ने आईआरसीटीसी एजेंट की आईडी के साथ 9 व्यक्तिगत यूजर
आईडी पर टिकिट बनाने तथा प्रति टिकिट पर डेढ सौ से लेकर दो सौ रुपए
अतिरिक्त वसूलने की भी बात सामने आई है। आरोपी के विरुद्व रेल सुरक्षा
पोस्ट धौलपुर पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई
की जा रही है। आरोपी को शनिवार को भरतपुर स्थित रेलवे कोर्ट में पेश किया
जाएगा।