आगरा के सुमित की लाश की गुत्थी सुलझी,दो आरोपी गिरफ्तार
बहिन के साथ छेडछाड करने पर भाई ने की हत्या
धौलपुर। जिले के बसेडी कसबे में मिली आगरा के युवक की लाश की गुत्थी को
सुलझाते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा
की गई पूछताछ में दोंनों आरोपियों ने आगरा के युवक की हत्या करने की बात
स्वीकार कर ली है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बीते साल 11
दिसंबर को थाना बसेड़ी के हार ग्राम कान्हा का नगला गुलावली में एक
अज्ञात शव मिला था। मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा उसका
अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद 28 दिसंबर 2019 को जसवंत पुत्र
मानिक चंद जाटव निवासी नगला फफीर चंद थाना शाहगंज जिला आगरा ने मृतक के
कपड़े एवं चप्पल आदि से मृतक की पहचान अपने पुत्र सुमित के रूप में की।
मृतक सुमित के मोबाइल नंबर उसके परिजनों से प्राप्त किये जाकर साइबर सैल
टीम ने उक्त नंबरों की टावर लोकेशन एवं कॉल डिटेल प्राप्त कर उनका कॉल
विश्लेषण किया। मोबाइल नंबरों की टावर लोकेशन व वीटीसी के आधार पर संजय
पुत्र सुरेश जाति जाटव निवासी एकटा थाना बसेडी हाल निवासी नगला फफीर चंद
थाना शाहगंज जिला आगरा की तलाश कर गहनता से पूछताछ की गई। इस पर संजय ने
बताया कि मेरे पड़ोस में मृतक सुमित का घर है, जिसका घर मेरे घर पर काफी
आना-जाना था। मैंने उसको मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था।
इसके बाद में मेरे दिमाग में सुमित की हत्या करने का विचार आया। इसी क्रम
में 9 दिसंबर 2019 को अपनी गाड़ी में बैठाकर मेरे साले दिनेश पुत्र
महावीर जाति जाटव निवासी नगला हसनू जिला आगरा को साथ लेकर एकटा के रास्ते
क्षेत्र कान्हा का नगला गुलावली में आए। जहां पर मैंने वह मेरे साले
दिनेश ने सुमित हत्या कर दी। इस खलासे के बाद में पुलिस ने संजय पुत्र
सुरेश जाति जाटव निवासी एकता थाना बसेड़ी जिला धौलपुर निवासी नगला
फकीरचंद शाहगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश दिनेश पुत्र महावीर जाति जाटव
निवासी नगला हसनू जिला आगरा उत्तर प्रदेश को मुकदमा में गिरफ्तार किया
गया है, जिनसे अनुसंधान जारी है।
आगरा के सुमित की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया