धौलपुर। जिला भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को मनियां कसबे
में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लचर व्यवस्था के विरोध में धरना
प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा गया। विरोध प्रदर्शन
के दौरान बिजली की कटौती,खाद और बीज की कलाबाजारी तथा कानून व्यवस्था के
लचर होने के आरोप सरकार पर लगाए गए। विरोध प्रदर्शन के बाद में मनियां
तहसीलदार भगवत शरण त्यागी को एक ज्ञापन सोंपा गया। विरोध प्रदर्शन में
राजाखेडा से भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री जगमोहन
बघेल,धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह,भाजपा जिला मंत्री नवल लोधा,भाजयुमो
जिला उपाध्यक्ष मोंटी राणा,पूर्व उप जिला प्रमुख केदार पोषवाल एवं युवा
मोर्चा के जिला महामंत्री रजत जनसंघी समेत अन्य मौजूद रहे। अंत में
भाजयुमो जिला मंत्री गगन बघेल ने धरने में पधारे समस्त कार्यकर्ताओं का
धन्यवाद व्यक्त किया।
युवा मोर्चा ने मनिया कस्बे में किया विरोध प्रदर्शन