युवा मतदान कर राष्ट्र के प्रति निभाएं अपना कर्तव्य : डीएम

धौलपुर। धौलपुर के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को स्वीप
कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम
में पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरुकता के लिए काम करने का
संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि
लोकतंत्र की सबलता के लिए आवश्यक है कि समस्त मतदाता अपने मत के महत्व को
समझें तथा सोच समझ कर बिना किसी प्रलोभन में आये योग्य उम्मीदवार  का चयन
करें। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को
भली भांति समझता है। इसलिए 18 वर्ष की आयु प्राप्त समस्त विद्यार्थी
प्रारूप 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए व अपने अमूल्य मत का
प्रयोग कर अपने आप को गौरान्वित महसूस करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय
एवं महाविद्यालय स्तर पर मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जा चुका है।
इसलिए समस्त ईएलसी सदस्य अपने सम्पर्क में आने वाले नागरिकों को चुनाव
प्रक्रिया की जानकारी दें तथा उन्हें उनके अमूल्य मत का सोच समझ कर
प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। शिविर में महाविद्यालय के
प्राचार्य डा. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज के युवा ही देशके भावी
कर्णधार हैं। इसलिए युवा मतदान प्रक्रिया में बढचढ कर भागीदारी करें।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रशिक्षण दामोदर लाल मीणा ने उपस्थित ईएलसी
सदस्यों को उनके कर्तव्य की जानकारी दी तथा पूर्ण मनोयोग से मतदाताओं को
जागरूक करने का आग्रह किया। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश चंद गर्ग ने
सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी तथा पंचायत प्रसार अधिकारी होतम
सिंह ने चुनाव आयोग के प्रारूप 6, 7 एवं 8 से अवगत कराते हुए उनकी पूर्ति
की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने
के लिए विद्यार्थियों से प्रारूप 6 भरवाए गए तथा एनएसएस शिविर में
उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण
पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर डा. एसके जैन
एवं एनएसएस प्रभारी डा. हरीओम शर्मा सहित विभिन्न व्याख्याता एवं
छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।