विधायक रोहित वोहरा ने किया 5 करोड़ की जल योजना का शिलान्यास

धौलपुर। जिले के मनियां कसबे में बुधवार को ग्रामीण पाईप्ड जल येाजना का
शिलान्यास राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने किया। वर्ष 2034 की आबादी को
ध्यान में रखकर बनाई गई इस जल योजना पर करीब पांच करोड की राशि खर्च की
जाएगी। इस मौके पर विधायक बौहरा ने कहा कि राजाखेडा विधान सभा क्षेत्र के
तहत आने वाले मनियां कसबे में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए
ग्रामीण पाईप्ड जल योजना तैयार की गई है। इस जल योजना के पूरा होने के
बाद में विस्तारित हुए मनियां कसबे में पानी की टंकी बनाकर पाईप लाईन के
माध्यम से घरों तक जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी ही जल योजना
मरैना कसबे के लिए भी मंजूर हो चुकी है। पांच करोड की लागत वाली जल योजना
के माध्यम से मरैना तथा आसपास के इलाके में पानी की आपूर्ति कराई जाएगी।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि धौलपुर जिले में अब हालात बदल
रहे हैं तथा पेयजल आपूर्ति के मामले में अब सुधार हुआ है। राजाखेडा इलाके
में नई जल योजनाओं के मूर्त रुप लेने के बाद में इलाके में पानी की
समस्या का समाधान हो सकेगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मृदुल
कछावा,उपखंडाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, कार्यवाहक तहसीलदार भगवत शरण
त्यागी, जलदाय विभाग के एसई ऋषि कुमार शर्मा,सहायक अभियंता शिव कुमार
मुदगल,धौलपुर पंचायत समिति के प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन एवं
पूर्व उप प्रधान राजकुमार तोमर समेत अन्य मौजूद रहे।