शिक्षकों ने की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग

धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा धौलपुर द्वारा प्रदेश
आह्वान पर गुरूवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया गया। धरने के माध्यम से
शिक्षकोंं ने न्यू पेंशन स्कीम हटाओ और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की
मांग की। प्रदेश पर्यवेक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में
विभाग संगठन मंत्री हरिशंकर शर्मा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर
शर्मा विशिष्ट अतिथि व जिला अध्यक्ष देवेश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में
जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री व
शिक्षामंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर शिक्षक
संघ के जिला अध्यक्ष देवेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि संगठन नई पेंशन योजना
को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने एवं सावंत कमेटी की रिपोर्ट
का खुलासा कर लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन व धरना दिया गया। लेकिन
सरकार की हठधर्मिता के कारण सरकार कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी कर
रही है। जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार 6वें व 7 वें
वेतनमान की विसंगतियों व सरकार द्वारा 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता की घोषणा न
कर दमनकारी कदम उठा रही है। इस अवसर पर मुन्नालाल जादौन, अशोक
शर्मा,घूरेलाल,मोहन प्रकाश, भगवती प्रसाद,गोविंद शर्मा,विशम्भर दयाल
शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।