धौलपुर। समता सैनिक दल की धौलपुर इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय सुभाष
पार्क में आयोजित की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष बंटी राजोरिया की अध्यक्षता
में आयोजित बैठक में संगठन के दो दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर के
आयोजन पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संगठन के प्रदेश
अध्यक्ष वीके कंचन ने कहा कि संगठन का प्रदेशिक शिविर 21 एवं 22 दिसंबर
को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
बैठक में डा. कोमल सिंह,डा. रुपसिंह एवं रोशन लाल बौद्व समेत अन्य मौजूद
रहे।
समता सैनिक दल की बैठक संपन्न