धौलपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के
तत्वाधान में आयोजित मंडल स्तरीय पालनहार एवं जिला स्तरीय अनुसूचित जाति
स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ।
शिविर के समापन समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की
प्राचार्या श्रीमती उमेश शर्मा ने कहा कि समाज सेवा तथा अन्य सामाजिक
सरोकारों में स्काउट आंदोलन की भूमिका महत्वपूर्ण है। संभागी शिविर के
दौरान सीखे गए ज्ञान को अमल में लाएं तथा देश और समाज के लिए उपयोगी
बनें। अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद विजय नारायन भटट ने कहा कि स्काउट के
माध्यम से संभागियों को जीवनोपयोगी ज्ञान एवं अनुभव मिले हैं,जो उनके
भावी जीवन में मील का पत्थर साबित होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के
रूप में मौजूद पूर्व अपर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव ने
स्काउट आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर संचालक ओमप्रकाश लोधा ने
शिविर के प्रतिवेदन के माध्यम से शिविर के दौरान आयोजित की गईं
गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सीओ स्काउट चंद्रशंकर
श्रीवास्तव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सीता गुप्ता सहित
स्काउट व गाइड के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
समाज सेवा में स्काउट की भूमिका महत्वपूर्ण : उमेश