सहायक उपनिरीक्षक परीक्षा का परिणाम घोषित

सहायक उप निरीक्षक पद की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
धौलपुर। जिला पुलिस में हैड कॉनिस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद की योग्यात्मक पदोन्नति लिखित परीक्षा में 27 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि जिला पुलिस में विभागीय पदोन्नति के लिए आठ दिसम्बर  को पुलिस लाईन धौलपुर में हैड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 57 अभ्यर्थियों में से 56 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस लिखित पदोन्नति परीक्षा में कुल 27 हैड कांस्टेबल उत्तीर्ण हुए है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले सभी अभ्यर्थियों की आउटडोर एवं साक्षात्कार परीक्षा निकट भविष्य में आयोजित कराई जाएगी।