राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को समारोह पूर्वक मनाएं

धौलपुर। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में
आयोजित होने वाले कार्यक्रम को जिला स्तर पर भव्य तरीके से मनाए जाने के
लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का
आयोजन सोमवार को जिला कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में
उन्होंने सभी विभागों से एक वर्ष में किए गए लोक कल्याण में किए गए
कार्यो की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। एक वर्ष में किस
विभाग ने कितने नवाचार किए गए इसकी भी जानकारी आमजन को देने के लिए
फ्लैक्स एवं बैनरों के माध्यम से देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
20 दिसम्बर को प्रात: 7.30 बजे जिला स्तर पर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं
एवं आम नागरिकों द्वारा रन फॉर निरोगी.. राजस्थान दौड़ का आयोजन किया
जाएगा। दौड का आयाजेन नगर परिषद से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते
हुए गांधी पार्क में समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रात: 10.30 बजे
से 12.30 बजे तक निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन धौलपुर
सामान्य चिकित्सालय परिसर में किया जाएगा। इसी क्रम में दोपहर 12.30 बजे
वर्ष एक फैसले अनेक विषय पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में किया जाएगा। इसके उपरान्त दोपहर 2 बजे
प्रभारी मंत्री द्वारा जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का
अयोजन होगा।
इसी प्रकार 21 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे पहला सुख निरोगी काया विषय पर
ब्लॉक स्तर पर रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का अयोजन किया जाएगा
तथा 22 दिसम्बर को पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजन के लिए समिति का गठन कर प्रत्येक
अधिकारी को अलग-अलग व्यवस्था दी गई है। सभी अधिकारी दी गई व्यवस्था की
पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए कार्य करें। बैठक में मुख्य
कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीणा एवं उपखंड अधिकारी धौलपुर अशीष
श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थि रहे।