धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बुधवार को शहर के रीको
क्षेत्र में नई अस्थायी पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। शहर के निहालगंज
थाने के तहत आने वाली इस चौकी से रीको एवं आसपास के इलाके में पुलिस की
मौजूदगी रहेगी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि
रीको क्षेत्र तथा औडेला रोड इलाके में पुलिस चौकी की स्थापना की मांग
काफी समय से चली आ रही थी। अब चौकी स्थापित होने से इस इलाके में शांति
और सुरक्षा को बल मिलेगी तथा लोगों को सहूलियत होगी। जिला पुलिस अधीक्षक
मृदल कछावा ने बताया कि रीको क्षेत्र की पुलिस चौकी अभी अस्थायी है,लेकिन
इसे स्थायी करने से संबंधित प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजे जा रहे हैं।
हाईवे पर ओवरब्रिज बनने के बाद में यह इलाका कटा हुआ था। लेकिन अब पुलिस
की मौजूदगी रहेगी,जिससे अपराधों में कमीं आएगी। नगर परिषद सभापति कमल
कंषाना ने कहा कि पुलिस चौकी स्थापित होने के बाद में इलाके में शांति का
महौल होगा तथा अपराधियों में भी भय व्याप्त होगा। कंषाना ने पुलिस चौकी
के भवन निर्माण में नगर परिषद तथा आमजन के सहयोग का भरोसा भी दिया। अपर
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए लोगों से सूचनाओं
के माध्यम से पुलिस को सहयोग देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में धौलपुर
पंचायत समिति के प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन,सीओ सिटी देवी सहाय
मीणा एवं निहालगंज थाना प्रभारी रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
पुलिस चौकी की स्थापना से बनेगा शांति और सुरक्षा का माहौल: जयसवाल