प्रदेश के कॉलेजों की फिजा बदली, संविधान की प्रस्तावना से प्रेरणा ले रहे हैं युवा

जयपुर। राजस्थान राज्य के राजकीय महविद्यालयों में अब भारत के संविधान की प्रस्तावना दीवार पर लिखवाई जा रही है। इस कवायद से देश के भावी कर्णधार कहे जाने वाले युवाओं को संविधान के बारे में जानकारी मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में आयुक्तालय कालेज शिक्षा संकुल जयपुर के अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने धोलपुर में जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य की आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया था। जिसका असर अब राजकीय महाविद्यलयों में देखने को मिल रहा है।  जारी निर्देशों में कहा गया था कि राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों मे भारत के संविधान की प्रस्तावना लिखवाई जाये, जिससे युवा वर्ग भारत के संविधान को समझने का प्रयास करें ओर सम्मान करें।  यह अनूठी पहल करने वाले अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने बताया कि सूबे के कॉलेजों में यह काम जोर शोर से किया जा रहा है तथा जल्दी ही सभी कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना लिखे जाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि देश के नागरिक देश के संविधान का सम्मान करें,युवा पीढ़ी में देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत हो,हमारी यही कोशिश है। बताते चलें कि डॉक्टर राजेश वर्मा की यह पहल काबिल ए तारीफ है तथा हर आम और खास में इसकी सराहना की जा रही है।