पीजी कॉलेज में मनाया मानवाधिकार दिवस

धौलपुर। मानवाधिकार क्लब के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय धौलपुर के
अन्तर्गत मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डा. अशोक कुमार वर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में
मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
की वर्तमान में महत्ता एवं उपादेयकता को बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता
सहायक आचार्य शशिकान्त जाटव ने अन्तर्राष्ट्रीय मानधिकारों से
विद्यार्थियों का परिचय कराते हुए जीवन जीने के लिए आवश्यक मूल अधिकारों
के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में छात्रा प्रज्ञा गुर्जर ने सबरीमाला
मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, ज्योति
गुर्जर व मिताली सिसोदिया ने शिक्षा के अधिकार पर प्रकाश डाला तथा छात्रा
कल्पना गुर्जर ने रोजगार के अधिकार पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम
में छात्रा दिया शर्मा एवं भावना सोलंकी ने महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव
व समान शिक्षा के बारे में विचार व्यक्त किए। समन्वयक डा. रचना मेहता ने
सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डीके गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एसएस
चारण एवं महेन्द्र सिंह लोधा तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित
रहे।