धौलपुर। पंचायती राज संस्थान के आम चुनाव 2020 में वार्ड पंच पदों के
आरक्षण के लिए लॉटरी के माध्यम से आरक्षित किए जाने की प्रक्रिया उपखंड
कार्यालय धौलपुर में पूर्ण की गई। उपखंड अधिकारी धौलपुर आशीष श्रीवास्तव
ने बताया कि पंचायत समिति धौलपुर के 35 ग्राम पंचायतों के 377 वार्डो में
वार्ड पंच पदों के लिए अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं सामान्य महिला एवं
पुरूषों के लिए लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर धौलपुर विधायक शोभारानी
कुशवाह, पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र सिंह जादौन एवं तहसीलदार धौलपुर
भगवत शरण त्यागी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पंचायत चुनाव :वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली