धौलपुर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार
जायसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के
लिये जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संबंधित
पंचायत समितियों के प्राधिकृत अधिकारी (उपखंड अधिकारी) द्वारा लाटरी
निकाल कर ग्राम पंचायतों के सरपंच के पदों का आरक्षण किया गया है।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति बाड़ी की
ग्राम पंचायत रूपसपुर, गढ़ी खिरौना, पिदावली एवं सिंगौरई अनुसूचित जाति
वर्ग के लिए तथा सनौरा, धन्नू का पुरा, बहादरपुर एवं उमरेह अनुसूचित जाति
महिला वर्ग के लिए, खानपुर मीणा एवं सहेड़ी अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए
तथा धनौरा एवं लखेपुरा अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग के लिए, नगला बीधौरा,
कांसपुरा एवं अजीतपुर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा जपावली नगला दूल्हेखां
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग के लिए तथा सौंहा, रूधेरा, सेवरपाली,
टोंटरी, बसईडांग, चिलाचौंद, बरपुरा, मरहौली एवं नौरहा सामान्य वर्ग के
लिए तथा नीमखेड़ा, अलीगढ़, कस्बानगर, कंचनपुर, मत्सूरा, गढ़ी सुक्खा,
बिजौली, नकसौंदा एवं कुदिन्ना सामान्य वर्ग महिला वर्ग के लिए आरक्षित की
गई है।
इसी प्रकार पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत मांगरौल, मढ़ाभाऊ,
भैसेना, बसईसामन्ता, मौरोली, बसईनीम, दूबाटी, विरौंधा, विपरपुर एवं
लुहारी सामान्य वर्ग के लिए, दुल्हारा, कासिमपुर, हिनौता, विश्नौदा,
दूबरा, कोटरा, मनियां, तगावली, जाटौली, सादिकपुर तथा सिंघावली बरेह
सामान्य महिला वर्ग के लिए, सरानी, टांडा, बीलपुर एवं बरैठा अनुसूचित
जाति वर्ग के लिए, बसईयालालू, पचगांव, पुरानी छावनी अनुसूचित जाति महिला
वर्ग के लिए, दयेरी, औदी, नैनोखर एवं बोथपुरा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए
तथा नकटपुरा, खेड़ा एवं फिरोजपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित
की गई है।
वहीं, पंचायत समिति राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत नाहिला, मछरिया, सामौर एवं
गन्हेदी अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, सदापुर, चौहानपुरा एवं बसईकारे
अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, कोटपुरा, सिकरौदा, सिंघावली कलां,
फरासपुरा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, जलालपुर, ढोडि़कापुरा एवं महदपुरा
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, विन्तीपुरा, खुडि़ला, नागर, खेरली,
मरैना, दिहौली, समौना, लालपुर सामान्य वर्ग के लिए तथा हथवारी, सिलावट,
अनन्दापुरा, बसईघियाराम, जसूपुरा, देवखेड़ा, नादौली, शाहपुरा, बाजना एवं
चीलपुरा सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सैपऊ की ग्राम पंचायत भदियाना, कुरैंधा,
चितोरा, चौराखेड़ा अनुसूचित जाति के लिए, उमरारा, गढ़ीचटौला, निधेराकलां,
एवं मूसलपुर अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, पुरैनी, करीमपुर, नगला
हरलाल, नगला खरगपुर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, नुनहेरा, पिपहेरा, सैपऊ तथा
हाजीपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, कोलुआ, टहरी, कूकरा-माकरा,
तसीमों, दौनारी, रजौराखुर्द, कैंथरी, बसईनवाब, मालौनी पंवार, जारौली एवं
झीलरा सामान्य वर्ग के लिए तथा मढ़ाकाकोंली, मानपुर, कौलारी, सहरोली,
पिपरौआ, परौआ, कनासिल, मालौनी खुर्द, रजौराकलां तथा सखवारा सामान्य महिला
वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बसेड़ी की ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर, बरई
एवं बनौरा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, पिपरौन, खनपुरा एवं खिडौरा
अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए, हरजूपुरा, ममौधन एवं बागथर अन्य पिछड़ा
वर्ग के लिए, रतनपुरा, झील तथा जारगा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए,
दौपुरा, बौरोली, कुनकुटा, धौर्र, सलेमपुर, धीमरी, एकटा तथा गुर्जा
सामान्य वर्ग के लिए तथा महुगुलावली, बसेड़ी, अतरसूमा, निधारा, तिमासिया,
मूडि़क, ताजपुरा एवं भारली सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
इसी प्रकार पंचायत समिति सरमथुरा की ग्राम पंचायत पवैनी, बीलौनी,
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, बीझौली एवं लीलोठी अनुसूचित जाति महिला वर्ग
के लिए, बरौली, खुर्दिया, डौमई अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए, वटीकरा,
खरौली एवं चन्द्रावली अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग के लिए, गौलारी अन्य
पिछड़ा वर्ग के लिए, भरकंूजरा, मदनपुर, रहरई, बड़रिया, सरमथुरा सामान्य
वर्ग के लिए तथा नानदपुर, धौन्ध, झिरी, आंगई, पिपरैट एवं मड़ासिल सामान्य
महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
पंचायत चुनाव में सरपंचों के आरक्षण की लॉटरी निकाली