पंचायत चुनाव में ऑनलाइन होगा वाहनों का भुगतान

धौलपुर। पंचायत चुनाव 2020 सम्पन्न करवाने के लिए वाहनों के अधिग्रहण का
कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा
ने बताया कि वाहनों के किराए का भुगतान ऑनलाइन किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके लिए वाहन स्वामी, चालक अथवा जिसके अधिपत्य में वाहन संचालित है का
मोबाईल नम्बर के साथ, बैंक खाते का पूर्ण विवरण, बैक खाता संख्या,
आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, शाखा व शहर का पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से
लिखकर दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि समस्त ऐसे वाहन स्वामी,
चालक जिनके वाहन चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए हो अथवा ऐसे किए जा
रहे है को अपने बैंक खाते का पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से लिखकर वाहन
अधिग्रहण के लिए अधिग्रहण फॉर्म लेते समय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय
अथवा जिला पूल चुनाव यातायात प्रकोष्ठ कलक्ट्रेट में जमा कराया जाना
सुनिश्चित करें। जिससे वाहन किराए का भुगतान करते समय किसी प्रकार की
परेशानी नहीं हो।