पंचायत चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों को पाबंद करें : डीएम

धौलपुर। पंचायत चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तथा
भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए रविवार को कानून व्यवस्था
संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी पंचायत राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान
आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। निष्पक्ष चुनाव
कराने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निष्पक्ष रहना होगा। किसी भी
अधिकारी कर्मचारी की चुनाव से संबंधित या चुनाव प्रचार की कहीं से शिकायत
आती है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी अपने सभी
अधीनस्थ कर्मचारियों को चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने
के लिए पाबंद करें। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र
के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चयन कर उसकी सूचना
भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ
संयुक्त क्षेत्र में भ्रमण कर असामाजिक तत्वों तथा अपराधी प्रवृति के
लोगों को भी चिन्हित कर उनकों अधिक से पाबंद करें। उन्होंने कहा कि चुनाव
के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। जिला पुलिस
अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि शस्त्र जमा कराने के लिए सभी थानाधिकारी
आदेश निकालना सुनिश्चित करें। पिछले पंचायत चुनावों का अध्ययन कर बदमाश
या अराजक्ता फैलाने वाले लोगों को पाबंद करते हुए क्षेत्र में जो भी
समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो, उसे पहले से चिन्हित करें। चुनाव
संबंधी अपनी पूर्ण तैयारी अभी से करना सुनिश्चित करें। यूपी एवं
मध्यप्रदेश से तस्करी कर चुनाव के दौरान वितरण करने के लिए लाई जाने वाली
मदिरा पर विशेष निगरानी रखी जाये तथा मदिरा तस्करी करने वालों के रास्तों
व स्थानों पर भी कडी नजर रखी जाए। उन स्थानों को एक बार चिन्हित कर लिया
जाना आवश्यक है। जिले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया
जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य
कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र
वर्मा सहित सभी वृत्त अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।