मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को थमाए नोटिस

धौलपुर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर दामोदर लाल मीना ने शनिवार को
ब्लाक धौलपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मौजा का नगला व राजकीय
प्राथमिक विद्यालय वासनकापुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मौजा का नगला में विद्यालय के कक्षा 03 से 10
तक विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अत्यधिक न्यून पाया गया। विषयाध्यापक
के समक्ष विद्यार्थियों से गणित, अंग्रेजी व अन्य विषयों के प्रश्न पूछे
गये, परन्तु कोई भी छात्र सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे सका। इस पर मुख्य
ब्लाक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना ने नाराजगी जताते हुए समस्त
विषयाध्यापकों एवं संस्था प्रधान के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते
हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये। उन्होंने तीस दिन के अन्दर शिक्षण
व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि गत वर्ष
भी मौजा का नगला का परीक्षा परिणाम अत्यधिक न्यून रहा था। इस संबंध में
शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु कार्य योजना तैयार करने व उसके अनुरूप
क्रियान्विति करने के निर्देश मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी
किये जा चुके थे। परन्तु स्थिति में सुधार नहीं पाये जाने पर मीना ने
सख्त रूख अपनाते हुए विषयाध्यापक हेमलता शर्मा, हरी सिंह त्यागी, हरी
सिंह सिकरवार, कांता शर्मा, अल्का गुप्ता,सतीश चन्द बंसल, सुरेश चन्द
वर्मा, मोहन लाल व राधेश्याम को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में
विद्यार्थियों के न्यून स्तर का कारण जाना हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय
वासन का पुरा में भी अपेक्षानुरूप  शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु लिखित
निर्देश प्रदान किये गये है। निरीक्षण में सीबीईओ के साथ कार्यालय के
वरिष्ठ सहायक बलवीर सिंह त्यागी द्वारा समस्त रिकार्ड का अवलोकन किया गया
तथा पोषाहार,दूध योजना व विभाग से प्राप्त विभिन्न प्रकार की राशियों का
विद्यार्थीहित में उपयोग करने के निर्देश प्रदान किये गये।