लोगों को कानूनों के प्रति जागरूक करें : शक्ति सिंह

धौलपुर। जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के राजकीय एवं निजी
विद्यालयों में स्थापित लीगल लिटे्रसी क्लव के इन्चार्जों की आमुखीकरण
कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में लीगल लिटे्रसी क्लव की गतिविधियों के
सुगम एवं सहज संचालन के संबंध में चर्चा हुई। कार्यशाला में जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण के  सचिव शक्तिसिंह ने कहा कि लीगल लिटे्रसी क्लबों का
उदेश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में कानून के प्रति विधिक जागरूकता
उत्पन्न करना है। जिससे कि लोग अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सजग
रहकर अपने अधिकारों का सदुपयोग कर सकें। उन्होंने संवैधानिक अधिकार, बाल
विवाह प्रतिषेध अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, रैगिंग विरोधी
कानून, सडक सुरक्षा के प्रावधान, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण
अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, मानव अधिकार, मौलिक कर्तव्य, विशेष योग्यजन के
अधिकार, बच्चों व महिलाओं के अधिकार, पर्यावरण, षिक्षा का अधिकार तथा
सूचना का अधिकार इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।