धौलपुर। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को क्राईम मीटिंग
आयोजित की गई। मीटिंग में पुराने मामलों के निस्तारण में तेजी
लाने,पंचायत चुनाव में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था तथा सडक हादसों में
कमीं लाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पुलिस
अधीक्षक मृदल कछावा ने कहा कि पुलिस अधिकारी लंबित मामलों के निस्तारण
में तेजी लाएं,जिससे पीडितों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि महिला
एवं पिछडे तबके से जुडे मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को
ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी करें। अपने अपने इलाके में असामाजिक
तत्वों तथा बांछित चल रहे अपराधियों के विरुद्व निरोधात्मक कार्रवाई
करें। बैठक में जिले में सडक हादसों में कमीं लाने के लिए नियमों की
पालना के साथ साथ लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक
कछावा ने संपत्ति संबंधी अपराधों में कमीं लाने के लिए अधिकारियों को
प्रभावी गश्त तथा निगरानी रखने को कहा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र
वर्मा ने कहा कि पुलिस अधिकारी पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के मुताबिक
काम करें। उन्होंने जिले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे
में जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए समर्पित भाव से
काम करने का आव्हान किया। बैठक में सीओ सिटी देवीसहाय मीणा सहित विभिन्न
सर्किल के सीओ एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाए :कछावा