धौलपुर। शहर के द सेंटा किड्स स्कूल में शनिवार को चौथी वार्षिक खेलकूद
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा प्ले ग्रुप
से लेकर कक्षा सेकंड तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता
के विजेता रहे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए द सेंटा किड्स स्कूल
की डायरेक्टर सबीना खान ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगींण
विकास होता है। यह प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं। आज के
आयोजन में बैलून रेस, जंपिंग रेस, बॉल बैलेंस रेस, स्क्विज एंड रन रेस
तथा एनिमल रेस शामिल थी। प्रतियोगिताओं में सभी भाग लेने वाले
विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से मेडल प्रदान किए गए। विजेताओं का
मुकुट पहनाकर भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं में
प्रतीक्षा शर्मा, तबस्सुम, अर्चना शर्मा, रेनू राजपूत अंतिमा एवं
प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहीं।
खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास :खान