कचरा संग्रहण वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाएं: वर्मा

धौलपुर। बिजली, पानी, मौसमी बीमारी सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं की समीक्षा
बैठक का आयोजन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा की
अध्यक्षता मे जिला कलक्ट्रेट में हुआ।  बैठक में उन्होंने कहा कि बिजली
चोरी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर शीघ्र कार्यवाही करते हुए कृषि
के विद्युत कनेक्शन दिए जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल के खराब
पड़े हुए हैडपंपों को दुरस्त करते हुए शहरी क्षेत्र में खुले हुए नलों की
टोंटी लगाने के साथ ही पेयजल के नमूने लेकर जॉच किया जाना सुनिश्चित
करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में
पूर्ण रूप से साफ-सफाई किया जाना सुनिश्चित करें एवं शहर के अंदर बनी हुई
नालियों में एंटीलार्वा नष्ट करने के लिए जला हुआ ऑयल डलवाएं। उन्होंने
कहा कि कचरा के एकत्रीकरण के स्थान को चिन्हित करते हुए अन्यत्र कचरा
एकत्रीकरण को रोकने के निर्देश दिए। कचरा पात्रों की संख्या भी बढ़ाई
जाए। कचरा एकत्रित करने वाली गाढियों की संख्या, चक्कर एवं समय निर्धारित
करते हुए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने
कहा कि चिकित्सालय में अवकाश पर रहने वाले चिकित्सकों की सूचना सूचना
पट्ट पर अंकित करें। कुत्ते एवं सॉप के काटने पर लगाए जाने वाले टीके सभी
चिकित्सालयों में उपलब्ध करवाए जाएं। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद शिवचरन मीणा सहित संबंंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।