धौलपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर जिले के दिव्यांगजनों
ने आमजन को एक ना दिन अपने कामयाब होने का संदेश दिया। शहर के मयूरी
विशेष विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने गीत,नृत्य,नाटक
तथा अन्य कार्यक्रमों से अपने जोश और जुनून का प्रदर्शन किया। आयोजन में
मौजूद हर आम और खास ने इन प्रस्तुतियों को दिल खोल कर सराहा। आयोजन में
राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. आरएस गर्ग ने कहा कि
दिव्यांगजनों के लिए कल्याण और पुर्नवास के लिए हमें सोच में बदलाव लाना
होगा। सोच में बदलाव के बाद में सरकार और शासन की योजनाओं का लाभ
दिव्यांगजनों को मिल सकेगा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए
अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। लेकिन इस मामले में हमें समाज को
और जागरुक करना होगा। उन्होंने धौलपुर जिले में दिव्यांगजनों की शिक्षा
के लिए काम कर रहे मयूरी विशेष विद्यालय के कामकाज की सराहना भी की।
अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने कहा कि दिव्यांगजनों की
प्रस्तुतियों और स्वागत से वे अभिभूत हैं। आने वाला कल इन दिव्यांगजनों
का है। आयोजन में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल,पुलिस अधीक्षक मृदुल
कछावा और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरएस गर्ग ने
वर्तमान में सामान्य जीवन और अपना रोजगार कर रहे मयूरी विशेष विद्यालय के
पूर्व छात्र छात्राओं का माला पहनाकर स्वागत किया। आरंभ में मयूरी विशेष
विद्यालय की संचालिका मधु गर्ग ने विद्यालय के संबंध में विस्तार से
जानकारी देते हुए आमजन से सहयोग का आग्रह किया। आयोजन में समाज कल्याण
अधिकारी रामराज मीणा ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए
संचालित की जा रहीं योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने देशभक्ति गीत,सामूहिक नृत्य और बेटी
बचाओ-बेटी पढाओ से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर अपने इरादों की नुमाईश की।
आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सियाराम मीणा,मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थय अधिकारी डा. गोपाल गोयल तथा इनरब्हील क्लब की अध्यक्ष रैनू
गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन रंजीत दिवाकर ने किया।
हम होंगे कामयाब एक दिन.... दिव्यांग जनों ने दिया संदेश