एटीएम काटकर आठ लाख उड़ा ले गए अज्ञात बदमाश

 एटीएम काटकर आठ लाख उड़ा ले गए अज्ञात बदमाश 
धौलपुर। शहर के आरएसी लाईन इलाके में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से एटीएम काटकर अज्ञात बदमाश आठ लाख रुपए उड़ा कर ले गए। बुधवार रात को हुई इस वारदात के बारे में सुबह बैंक प्रशासन को जानकारी मिली। इस संबंध में बैंक के प्रबंधक की ओर से निहालगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। उधर, आगरा मुंबई नेशनल हाईवे इलाके में हुई इस वारदात के बाद में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के आरएसी लाइन इलाके में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर स्थित एटीएम को काटकर अज्ञात बदमाश 8 लाख 34 हजार 700 रुपये निकाल कर ले गए। आज सुबह जब लोगों ने एटीएम के ताले टूटे देखे तो,बैंक प्रशासन को सूचना दी। बैंक प्रशासन की सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। सीओ सिटी देवीसहाय मीना ने बताया बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी मिली है कि अज्ञात बदमाशों ने बीती रात करीब 2:52 बजे पर इस वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाशों ने एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी कैमरे पर कोई काले रंग का तरल स्प्रे किया,जिससे सीसीटीवी ने काम करना बंद कर दिया। उसके बाद बदमाशों ने एटीएम का शटर डाउन करके अंदर गैस कटर से एटीएम को काटा। एटीएम को काटने के बाद अज्ञात बदमाश कैश बॉक्स में रखें 8 लाख 34 हजार 700 रुपये की नगदी चुरा कर ले गए। इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर हेमंत मीणा ने पुलिस को पूरी जानकारी दी है। पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वारदात की सूचना मिलने पर सेंट्रल बैंक पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया बताया के बैंक के सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश की इमेज आई है। लेकिन उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। सीसीटीवी में आए बदमाश के हुलिए के आधार पर धौलपुर तथा आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इसी तरह की वारदात करने वाले बदमाशों तथा आसपास के इलाके में सक्रिय दूसरे गिरोहों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।