एनसीसी कैडेट ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

धौलपुर। राजकीय महाविद्यालय धौलपुर के एनसीसी कैडेट ने बुधवार को
स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। स्वच्छता पखवाडे के तहत आयोजित रैली को
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना
किया। इस मौके पर डा. वर्मा ने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता का
महत्वपूर्ण स्थान है। एनसीसी संभागी आमजन को स्वच्छता के बारे में जागरुक
करें। रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर जेल रोड, कैला कॉलोनी एवं भामतीपुरा तक
पहुंची। रैली में एनसीसी कैडेट ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
रहने एवं अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए आग्रह किया।
रैली का आयोजन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट सुरेन्द्र सिंह चारण एवं डा.
रीता देवी सिंह के नेतृत्व में किया गया।