धौलपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस के
उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को जिला
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने किया। शहर के महाराणा स्कूल में आयोजित
प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बारहवीं तक
अध्ययनरत करीब ढाई सौ दिव्यांग विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण तथा
पुर्नवास के लिए शासन और सरकार कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं। लेकिन इस
मामले में समाज को भी अपना नजरिया बदलना पडेगा। उन्होंने कहा कि
दिव्यांगजनों को सहानुभूित नहीं सहयोग की जरुरत है। कार्यक्रम की
अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने खेल-कूद गतिविधियों के
माध्यम से दिव्यांगों का मनोबल बढाए जाने के साथ-साथ उनकी सहायता एवं
खुशी के लिए आमजन को आगे आने की अपील की। आरंभ में समग्र शिक्षा अभियान
के अपर जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने स्वागत भाषण पढा तथा
आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि
के रूप में मौजूद धौलपुर के उपखंडाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव,धौलपुर
पंचायत समिति के प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन,रोटरी क्लब के उप
प्रांतपाल रोहिल सरीन,रोटेरियन जितेन्द्र राजोरिया एवं जिला शिक्षा
अधिकारी माध्यमिक कृष्णवीर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन में रोटरी
क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सियाराम
मीणा,बीईओ डीएल मीणा तथा समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीणा समेत अन्य
मौजूद रहे। संचालन हरीबाबू शर्मा एवं अनिल मिश्रा ने किया तथा आभार
रमाकांत शर्मा ने जताया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में आयोजित चम्मच दौड
में मनोरमा ने बाजी मारी,जबकि सकीना ने द्वितीय एवं सलोनी ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं सहयोग की आवश्यकता :जयसवाल