धौलपुर। शहर के कई इलाके इन दिनों जाम की चपेट में हैं। दिन में कई कई
बार लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। इस मामले में यातायात पुलिस की
उदासीनता सामने आई है। पुरानी सब्जी मंडी इलाके में यातायात पुलिस की
मौजूदगी नहीं होने के कारण लोग खुद ही जाम को खुलवाने के लिए जूझते रहते
हैं। शहर के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में सराफा आजार से लेकर तोप तिराहे
तक जाम लगता है। इस इलाके में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने टिन
और तिरपाल तथा चबूतरे बनाकर अस्थायी अतिक्रमण कर लिया है। हालात ऐसे है
कि दुकान को गोदाम बनाकर दुकानदारों ने सडक को शोरुम बना डाला है। इसके
अलावा दुकानों के सामने नमक तथा साबुन की बोरी रखने तथा बाइक खडी करने से
जाम लग रहा है। कहने को तो पुरानी सब्जी मंडी इलाके में यातायात पुलिस की
पोस्ट बना दी गई है। लेकिन हनुमान तिराहे से लेकर तोप तिराहे तक यातयात
पुलिस की मौजूदगी दिखाई नहीं देती है। इसी इलाके में निहालगंज थाना भी
है,लेकिन वहां से भी कोई पुलिसकर्मी जाम को खुलवाने नहीं आता है। यही बजह
है कि आए दिन जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं। इसके अलावा भी सदर
अस्पताल चौराहे,हलवाईखाना तथा पार्क की चारदीवारी से सटे बाजार में जमा
का सामना लोगों को करना पडता है। हालात से परेशान लोगों ने पुलिस एवं
प्रशासन से जाम से राहत दिलाने के लिए कोई माकूल कार्रवाई करने की मांग
की है।
धौलपुर शहर में जाम लगने से हो रही परेशानी