धौलपुर शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित

धौलपुर। धौलपुर शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत चल रही है। जलदाय
विभाग द्वारा शाम को जलापूर्ति नहीं किए जाने के कारण ऐसे हालात बन रहे
हैं। परेशान उपभोक्ताओं ने नियमित जलापूर्ति कराने की मांग प्रशासन के
उच्चाधिकारियों से की है। जलदाय विभाग द्वारा शहर के महाराणा स्कूल के
पास स्थित टंकियों से जुडे इलाकों में शाम को जलापूर्ति नहीं की जा रही
है। बीते दो दिन से कायस्थपाडा,बजरिया,नृसिंह रोड,पुरानी सब्जी
मंडी,धूलकोट,महामाया मंदिर,इमली वाली गली,मुस्लिम बस्ती तथा लाल बाजार
एवं तबेला के कई इलाकों में दिन में सिर्फ एक ही बार सुबह के समय नल आ
रहे हैं। शाम को जलापूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं। इन इलाकों के कई
उपभोक्ताओं ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा सुबह के समय भी कम जलापूर्ति
की जा रही है। इस कारण से सर्दी के मौसम में भी पानी की किल्लत देखने को
मिल रही है। हालात से परेशान लोग जलदाय विभाग को कोस रहे हैं। इस संबंध
में जलदाय विभाग के शिकायत केन्द्र पर तैनात कार्मिकों ने बताया कि बीते
कई दिन से चंबल नदी स्थित मुख्य पपिंग स्टेशन पर काम चल रहा है। इस कारण
से महाराणा स्कूल के पास स्थित पानी की टंकियों को पूरा नहीं भरा जा रहा
है। यही बजह है कि शहर के इन इलाकों में शाम को पानी की आपूर्ति नहीं हो
पा रही है। कार्मिक का कहना है कि चंबल नदी पर अब कराम पूरा कर लिया गया
है। अब जल्दी ही शाम को भी जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।