धौलपुर के पीजी कॉलेज में लिखवाई संविधान की प्रस्तावना

धौलपुर। धौलपुर जिले के सबसे बडे राजकीय पीजी कालेज में भारतीय संविधान
की प्रस्तावना लिखवाई गई है। इसके अलावा धौलपुर जिले के सभी राजकीय
महाविद्यालयों में भी संविधान की प्रस्तावना लिखवाई गई है। संविधान की
प्रस्तावना के लेखन से छात्र छात्राओं को संविधान की जानकारी मिलेगी तथा
उनमें संविधान के प्रति सम्मान का भाव जाग्रत होगा। पीजी कालेज के
प्राचार्य डा. अशोक वर्मा ने बताया कि आयुक्तालय के जिला प्रभारी एवं
सहायक निदेशक डा. राजेश वर्मा के निर्देशानुसार डीआरसी की मिटिंग में
लिये गये निर्णय की अनुपालना में धौलपुर जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय
में संविधान की प्रस्तावना लगा दी गई है। गौरतलब है कि आयुक्तालय कालेज
शिक्षा संकुल जयपुर के अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने धौलपुर प्रवास के
दौरान पीजी कालेज में आयोजित डीआरसी की बैठक में संविधान की प्रस्तावना
लिखवाने के निर्देश दिए थे।