धौलपुर जिले में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

धौलपुर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 कार्यक्रम के तहत जिले
में पंच एवं सरपंच पद के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की
लोक सूचना जारी की तिथि प्रथम चरण के लिए 7 जनवरी एवं द्वितीय चरण के लिए
18 जनवरी को की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि प्रथम
चरण के लिए 8 जनवरी एवं द्वितीय चरण के लिए 20 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे
से सायं 4:30 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि प्रथम चरण
के लिए 9 जनवरी एवं द्वितीय चरण के लिए 21 जनवरी प्रात: 10:30 बजे से,
नाम वापसी की अन्तिम तिथि प्रथम चरण के लिए 9 जनवरी एवं द्वितीय चरण के
लिए 21 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव
लडऩे वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन प्रथम चरण के लिए 9 जनवरी एवं
द्वितीय चरण के लिए 21 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त
पश्चात, मतदान दलों को प्रस्थाने प्रथम चरण के लिए 16 जनवरी एवं द्वितीय
चरण के लिए 28 जनवरी, मतदान की तिथि एवं समय प्रथम चरण के लिए 17 जनवरी
एवं द्वितीय चरण के लिए 29 जनवरी प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक, मतगणना
प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत
मुख्यालय पर ही होगी तथा उप सरपंच का चुनाव प्रथम चरण के लिए 18 जनवरी
एवं द्वितीय चरण के लिए 30 जनवरी को होगा।