धौलपुर अभिभाषक संघ का चुनाव 20 दिसंबर को

अभिभाषक संघ चुनाव में 35 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
धौलपुर। धौलपुर राजस्थान धौलपुर के निर्वाचन को लेकर नामांकन के आखिरी
दिन शुक्रवार को 8 पदों के लिए 35 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज किया
है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित कमठान  एडवोकेट व सहायक निर्वाचन
अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि नामांकन दर्ज करने के अंतिम दिन अध्यक्ष
पद के लिए प्रशांत हुंडावाल, उपेंद्र कुमार शर्मा, रणवीर सिंह परमार एवं
रामवकील सिंह  ने नामांकन भरे हैं। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु भगवती
प्रसाद झा ,श्वेता यादव, धर्मेंद्र गुर्जर, रामदत्त श्रोत्रिय,उपाध्यक्ष
पद हेतु दिलीप सक्सेना, संजीव परिहार, धर्मेंद्र गुर्जर एवं
अनुपम,महासचिव पद हेतु नीरज शर्मा, राहुल सिंह दुबे, मुकेश कुमार त्यागी
एवं अमित उपाध्याय ने पर्चे भरे हैं। शर्मा ने बताया कि
संयुक्त सचिव पद हेतु यतेंद्र कुमार त्यागी, ब्रजराज सिंह एवं रिजवान
अहमद,कोषाध्यक्ष पद हेतु पंकज श्रीवास्तव, शांतनु कुमार शर्मा, धीरज
शर्मा, हरिसिंह बघेला एवं स्मिथ अग्रवाल,पुस्तकालय सचिव हेतु रिजवान
अहमद, जय सिंह परमार ,यतेंद्र त्यागी, दिलीप सक्सेना, वीरेंद्र त्यागी
एवं पुष्पेंद्र शर्मा तथा ऑडिटर पद हेतु राहुल बंसल, यतेंद्र त्यागी,
मुरारीलाल कुंतल, चंद्रसेन परिहार एवं नीरज कटारे ने पर्चंे दाखिल किए
हैं। शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस करने की तिथि 16 दिसंबर दोपहर 12
बजे से 4 बजे के मध्य रहेगी। अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए 20 दिसंबर को
मतदान कराया जाएगा।