डीएम ने ली बिजली निगम के अधिकारियों की मीटिंग

धौलपुर। जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने शुक्रवार को जयपुर विद्युत वितरण
निगत लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
कर दिशा-निर्देश दिए। बिजली निगम के सभागार में आयोजित बैठक में जिला
कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी व छीजत रोकने के लिए
सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्य करें। राजस्व वसूली मे आ रही गिरावट के
सुधार के लिए विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाकर
कार्यवाही करें। उन्होंने घरेलू एवं कृषि कनेक्शन के साथ ही प्राथमिक,
उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे विद्युत कनेक्शन शीघ्र करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल तथा विभागीय हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का भी
रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जेवीवीएनएल के अधीक्षण
अभियंता बीएल वर्मा ने बिजली निगम के विभिन्न खंडों में चल रहे कार्यों
की प्रगति तथा बिजली चोरी रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में
विस्तार से जानकारी दी।