धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर
से बीमा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीमा रथ प्रधान मंत्री
फसल बीमा येाजना का प्रचार करने के साथ साथ किसानों को जागरुक भी करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत
फसलों में होने वाले नुकसान के जोखिम से बचने हेतु प्रभावी उपाय शामिल
किए गए हैं। जिसकी अधिसूचना राज्य सरकार द्वारा 20 नवंबर को रबी सीजन की
फसलों के लिए जारी की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी
मौसम में जिले की दो फसलों को रखा गया है, जिसमें गेहूं एवं सरसों है। इस
योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में फसली ऋण लेने वाले कृषक गैर ऋणी कृषक
एवं बटाईदार कृषकों द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। कृषक जिस जिले
में रह रहा है उस जिले की परिधि क्षेत्र में बटाई की भूमि ही मान्य होगी।
जिले में सरसों की फसल के लिए बीमित राशि 54 हजार 967 रूपये एवं गेहूं के
लिए 71 हजार 974 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। जिसका प्रीमियम
किसान द्वारा सरसों के लिए 824 रुपये 50 पैसे एवं गेहूं के लिए एक हजार
79 रुपए 61 पैसे प्रति हेक्टेयर की दर से जमा करवाने होंगे। रबी मौसम
2019-20 के लिए फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 रखी
गई है, इसलिए अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ लें। इस मौके पर कृषि विभाग
के उप निदेशक डा. दयाशंकर शर्मा, अग्रणी बैंक अधिकारी किशोर चिलाना तथा
कोऑपरेटिव डिप्टी रजिस्ट्रार राम अवतार मीणा एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
डीएम ने बीमा रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना