चंबल रेता की निकासी रोकने के लिए पुलिस ने घाटों पर खुदवाये गड्ढे

धौलपुर पुलिस ने चम्बल रेता निकासी पर रोक के लिए खुदवाए 
गहरे गड्ढे
धौलपुर। धौलपुर में चंबल घड़ियाल संरक्षित क्षेत्र से बजरी दोहन को लेकर जिला पुलिस  पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि पुलिस टीम ने प्रतिबंधित चम्बल बजरी निकासी पर और अधिक सख्ती करते हुए चम्बल के शंकरपुर व भूडा आदि घाटों से आने वाले रास्तों को जेसीबी से बंद करा दिया है। इन घाटों से आने वाले रास्तों में गहरे गड्डे खुदवा दिये है, जिससे ट्रैक्टरों से रेता माफिया चम्बल बजरी निकासी नहीं कर सके। पुलिस को ऐसी सूचना मिली है कि चम्बल नदी के इन घाटों से बजरी भरकर ट्रैक्टर निकलते है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चंबल नदी से आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। जिससे चंबल नदी से बजरी का किसी प्रकार का परिवहन नही हो सके। कच्छावा ने बताया है कि अवैध चम्बल बजरी निकासी पर पूर्ण रोकथाम के लिए पुलिस अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रही है।इसके अलावा अन्य विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही भी की जा रही है।