चंबल में घड़ियाल और डॉल्फिन को नजदीक से निहार सकेंगे पर्यटक

धौलपुर। धौलपुर नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को चंबल सफारी की विधिवत
शुरुआत की गई। चंबल सफारी शुरू होने से अब देशी और विदेशी सैलानी घडियाल
तथा अन्य जलीय जीवों को नजदीक से निहार सकेंगे। चंबल नदी तट पर आज सुबह
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और नगर परिषद सभापति कमल कंषाना ने चंबल
मैया की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर जिला
कलक्टर जायसवाल ने कहा कि धौलपुर चंबल सफारी का आनंद ही कुछ अलग है।
पर्यटन स्थलों में चंबल सफारी सबसे अलग ही पहचान रखती है। उन्होंने कहा
कि सभापति द्वारा वर्तमान में धौलपुर विकास के जितने भी कार्य किए जा रहे
हैं,वे सराहनीय हैं। उन्होंने खुद नाव में बैठकर चंबल की सैर भी की और
सफारी के आनंद को सभी के सामने शेयर भी किया। नगर परिषद सभापति कमल
कंषाना ने कहा कि धौलपुर जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है। धौलपुर का
नाम पर्यटन स्थल के मानचित्र पर चंबल सफारी से भी है। नगर परिषद की यह
कोशिश है कि धौलपुर जिले को पर्यटन के मानचित्र पर हर तरह से उभारा जाए।
इसी उदेश्य को लेकर नगर परिषद की ओर से चंबल सफारी की शुरुआत की गई है,
जो देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस बार नगर परिषद की ओर से
चंबल सफारी का संचालन बिल्कुल नए रूप में दिखेगा। सैलानियों को देशी
विदेशी परिंदों, घडियाल, मगरमच्छ, कछुआ तथा डॉल्फिन को पास से देखने के
लिए अच्छी क्वालिटी की दूरबीन के साथ नेचर गाइड के साथ फोटोग्राफी की
सुविधा बोट क्लब पर पर्यटकों को मिलेगी। इस अवसर पर उप जिला कलक्टर आशीष
श्रीवास्तव,उप सभापति इसरार खान एवं नगर परिषद आयुक्त नगेन्द्र चौधरी
समेत अन्य अधिकारी तथा पार्षद मौजूद रहे।