भागवत कथा के श्रवण से मिलता है पुण्य लाभ

धौलपुर। शहर के धूलकोट स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में सोमवार को
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। आयोजन के पहले दिन
मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने
भाग लिया। भागवत कथा के पहले दिन प्रख्यात कथावाचक सियाराम दास महाराज ने
भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव जीवन में भागवत कथा
के श्रवण का बड़ा ही महत्व है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य को
बड़े पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में
बार-बार भागवत कथा का श्रवण एवं मनन करना चाहिए। भागवत कथा के पहले दिन
उन्होंने राजा परीक्षित की कथा सुनाई और भागवत के पुण्य प्रभाव पर
विस्तार से प्रकाश डाला। भागवत कथा के परीक्षित श्रीनिवास शर्मा एवं
विरमा देवी ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन 9 दिसंबर तक चलेगा तथा 9
दिसंबर को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन किया जाएगा। मंगल कलश
यात्रा तथा अन्य आयोजनों में ओमप्रकाश शर्मा,गौरव शर्मा,राजीव शर्मा,
राघवेन्द्र शर्मा,यादवेन्द्र शर्मा, कमला शर्मा,अर्चना शर्मा एवं संध्या
शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।