बालिका शिक्षा से सशक्त बनेगा भारत : खोंगवीर
धौलपुर। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एदलपुर में शनिवार को एक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय में सीएसआर स्कीम के तहत बनाए गए बालिका शौचालयों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एल डब्ल्यू खोंगवीर ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है । क्योंकि बालिकाओं के सशक्त होने से ही देश और समाज का विकास संभव है। इस संबंध में सरकार बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने में जुटी हुई है। इसके अलावा सीएसआर स्कीम के तहत भी बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग किया जा रहा है।खोंगवीर ने कहा कि भविष्य में भी धौलपुर जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा शैक्षिक विकास के लिए वह काम करने को तत्पर रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि सीएसआर उत्तर दायित्व के तहत संस्था की ओर से धौलपुर जिले में 20 लाख 32 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। इस राशि से जिले के विद्यालयों में बालिका शौचालय एवं हैंडपंप निर्माण का काम कराया गया है। एदलपुर स्कूल में एक लाख 16 हज़ार रुपये की लागत से बालिका शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा के संस्था की ओर से उन्हें भविष्य में भी जिले में शैक्षिक विकास के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। समारोह में कार्यकारी निदेशक एल डब्ल्यू खोंगवीर की पत्नी डॉक्टर डी एस खोंगवीर ने कहा कि स्कूल में पानी की समस्या के समाधान के लिए यहाँ संस्था की ओर से बोरिंग कराया जाएगा। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश गर्ग से बोरिंग तथा पानी की पंप लगाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव भेजने का आग्रह भी किया। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य हफ़ीज़ खान ने बालिका शौचालय के निर्माण के लिए सहयोग हेतु संस्था तथा मथुरा रिफाइनरी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। खान ने कहा कि शौचालय निर्माण होने के बाद स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी, वहीं बालिकाओं को भी सुविधा होगी। समारोह में समग्र शिक्षा अभियान के सीएसआर प्रभारी अंबाशंकर चौधरी, सहायक अभियंता सुरेश शर्मा,कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र शर्मा, मथुरा रिफाइनरी के महाप्रबंधक सुनील कपूर एवं अरविंद शर्मा,वरिष्ठ प्रबंधक एनके उपाध्याय, चीफ मैनेजर डॉक्टर डी दास तथा सहायक निदेशक डीडी कपाड़िया सहित अन्य मौजूद रहे
बालिका सशक्तिकरण से ही देश और समाज का विकास : खोंगवीर