धौलपुर। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक शनिवार को जिला
परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की
कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते
हुए करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य
सरकार की विभिन्न योजनाओं में जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने
की मानसिकता के साथ अधिकारी पूर्ण गंभीरता एवं समर्पित भाव से कार्य
करें। बैठक में धौलपुर-राजाखेड़ा सड़क निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर
नाराजगी जताते हुए सांसद ने काम में तेजी लाने,जल संचय योजना तथा
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के प्लान तैयार करते समय ग्राम पंचायत
समिति व पंचायत समिति में विधायक एवं प्रधान के लिखित सुझाव के साथ ही
प्रस्ताव तैयार करने तथा चंबल लिफ्ट परियोजना के कार्य में तेजी लाने के
निर्देश दिए। बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह ने कहा कि निर्माण कार्यो में
लाल बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है एवं निविदा में बनास नदी का रेता
बताया जाता है। इसको सासंद ने गंभीरता से लेते हुए रमसा एवं समसा के
द्वारा पिछले तीन वर्षो में विद्यालयों में कराए गए निर्माण कार्यो की
जांच भारत सरकार एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा गुणवत्ता की
जांच कराई जाने तथा दोषी पाए जाने वाले ठेकेदार एवं अधिकारी के विरूद्ध
शक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख डा. धर्मपाल सिंह ने
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर देते
हुए कहा कि जो भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। उनका आमजन
को लाभ दिलाना हम सभी का दायित्व है। जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने बताया
कि नीति आयोग के पैरामीटरों में जिले का देश में पहला स्थान प्राप्त होने
पर करने पर जिले को केन्द्र सरकार द्वारा 5 करोड़ रूपये की राशि विकास
कार्यो के लिए आवंटित की गई है। प्रधानमंत्री आवास में भुगतान में किसी
प्रकार की कौताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। देरी से भुगतान करने वाले के
विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। धौलपुर पंचायत समिति प्रधान देवेन्द्र
जादौन ने प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में बच्चों को बैठने के लिए बैंच
उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीणा
द्वारा विस्तार से योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। बैठक में बाड़ी
प्रधान रीना गुर्जर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारी समर्पित भाव के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करें डॉ: राजोरिया