वेश्यावृत्ति तथा अनैतिक कार्य बंद कराने की मांग

 


वेश्यावृत्ति तथा अनैतिक कार्य बंद कराने की मांग
नागरकिों ने दिया एएसपी को ज्ञापन
धौलपुर। शहर के सराय गजरा इलाके के वाशिंदों ने सराय गजरा इलाके में चल
रहे कथित वेश्यावृत्ति एवं अनैतिक कार्यों को बंद कराने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने इलाके की एक महिला पर आरोप लगाते हुए
तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। शनिवार दोपहर सराय गजरा इलाके के
करीब एक दर्जन महिला और पुरूष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचे। इन
नागरिकों ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा को एक ज्ञापन सोंपा।
पीडित लोगों ने बताया कि सराय गजरा इलाके में एक महिला अपने घर में
वेश्यावृत्ति का धंधा चलाती है। यह महिला कई अन्य औरतों और पुरुषों को
अपने घर में बुलाकर अनैतिक कार्य कराती है। इससे पूरे मौहल्ले का माहौल
खराब हो रहा है। यही नहीं अपने घर में अनैतिक कार्य करने वाली इस महिला
को निहालगंज थाने में तैनात एक एएसआई की भी शह मिल रही है। इस संबंध में
अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक को पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई
करने के निर्देश दिए हैं।