ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर,तीन की मौत
राजाखेडा रोड पर हुआ हादसा,हादसे में पंाच हुए घायल
धौलपुर। राजाखेडा धौलपुर रोड पर बीती रात एक अज्ञात ट्रक और टेंपो की
भिंडत में दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर
रुप से घायल हुए पांच व्यक्तियों को उपचार के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल
में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग धौलपुर से टेंपो में
बैठकर मरैना जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक धौलपुर की गिर्राज कालोनी में
एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद में करीब एक दर्जन लोग एक टेंपो
में बैठकर दिहौली थाना क्षेत्र के गांव मरैना जा रहे थे। तभी रास्ते में
बरेह और पीपरी के बीच में धौलपुर से राजाखेडा की ओर जा रहे एक अज्ञात
ट्रक ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत
हो गई,जिनमें रेनु पत्नी मनोज उम्र 30 साल निवासी मरेना हाल रसीलपुर
फतेहपुर सीकरी जिला आगरा, अर्चना पत्नी गौरव उम्र 22 साल निवासी मरेना
हाल गिर्राज कॉलोनी धौलपुर तथा विशाल पुत्र चुरामन लोधा उम्र 22 साल
निवासी मरेना थाना दिहोली जिला धौलपुर शामिल हैं। हादसे में भारती उम्र
24, दृष्टि उम्र 8 साल,भव्या उम्र 5 साल,यश उम्र 2 साल तथा टेंपो चालक
सोनू उम्र 25 साल गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए धौलपुर
के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोमवार को मृतकों के
शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया है। पुलिस ने इस
संबंध में ट्रक चालक के विरुद्व मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
राजाखेडा रोड पर हुआ हादसा,हादसे में पंाच हुए घायल
धौलपुर। राजाखेडा धौलपुर रोड पर बीती रात एक अज्ञात ट्रक और टेंपो की
भिंडत में दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर
रुप से घायल हुए पांच व्यक्तियों को उपचार के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल
में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग धौलपुर से टेंपो में
बैठकर मरैना जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक धौलपुर की गिर्राज कालोनी में
एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद में करीब एक दर्जन लोग एक टेंपो
में बैठकर दिहौली थाना क्षेत्र के गांव मरैना जा रहे थे। तभी रास्ते में
बरेह और पीपरी के बीच में धौलपुर से राजाखेडा की ओर जा रहे एक अज्ञात
ट्रक ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत
हो गई,जिनमें रेनु पत्नी मनोज उम्र 30 साल निवासी मरेना हाल रसीलपुर
फतेहपुर सीकरी जिला आगरा, अर्चना पत्नी गौरव उम्र 22 साल निवासी मरेना
हाल गिर्राज कॉलोनी धौलपुर तथा विशाल पुत्र चुरामन लोधा उम्र 22 साल
निवासी मरेना थाना दिहोली जिला धौलपुर शामिल हैं। हादसे में भारती उम्र
24, दृष्टि उम्र 8 साल,भव्या उम्र 5 साल,यश उम्र 2 साल तथा टेंपो चालक
सोनू उम्र 25 साल गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए धौलपुर
के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोमवार को मृतकों के
शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सोंप दिया है। पुलिस ने इस
संबंध में ट्रक चालक के विरुद्व मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।