पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करें : जयसवाल

धौलपुर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, एकल खिड़की, प्रधानमंत्री रोजगार
सृजन एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की बैठक जिला कलक्टर राकेश
जायसवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित
हुई। बैठक में जायसवाल ने रीको के औद्योगिक क्षेत्रों सहित अन्य
क्षेत्रों से संबंधित प्रकरणों पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए संबंधित
अधिकारियों को इनके समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के संबंध
में रीको एवं नगर परिषद के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ रीको
क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए प्लान तैयार करते हुए समस्या का
स्थायी हल निकालने के निर्देश दिए। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के
अधिकारियों को नियमों का उल्लघंन करने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ
वैधानिक कार्रवाई करने एवं नियमित मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बाड़ी-सरमथुरा रोड़ के सहारे लगे गैंगसा यूनिटों से
निकलने वाली स्लरी को सड़क किनारे न डालते हुए एक जगह डालें तथा सभी
गैंगसा यूनिट प्रदूषण विभाग के आदेशों की पालना करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कृष्ण अवतार शर्मा एवं समिति
के सदस्य सचिव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और औद्योगिक संघों के
प्रतिनिधि मौजूद रहे।