निरीक्षण में डॉक्टर मिले नदारद

बदरिका स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर मिले नदारद
धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश शक्ति सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरिका एवं जसूपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। पीएचसी बदरिका पर समय सुबह 09.40 पर मरीज मौके पर उपस्थित मिले, किन्तु डाक्टर संजीव दीक्षित नदारद मिले। मौके पर आशा सुपरवाईजर महेन्द्र सिंह उपस्थित पाये गये जिनके द्वारा बताया गया कि पीएचसी के खुलने का समय सुबह 09.00 बजे का है। डॉक्टर व कम्प्यूटर ऑपरेटर अभी आ रहे हैं। पीएचसी का नवीन भवन निर्माणाधीन है,इसलिए पुराने भवन में ही पीएचसी का संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारीगण द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। पीएचसी जसूपुरा के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ.रविराज सिंह मौजूद पाये गये, जिन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावर भी मौजूद रहे।