धौलपुर। धौलपुर नगर परिषद के सभापति कमल कंषाना ने शुक्रवार को शहर के
विभिन्न इलाकों में चल रहे सीसी सडक निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते
हुए निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। सभापति कंषाना
ने पीजी कालेज के पास वार्ड नंबर 37 में चल रहे सीसी सडक कार्य को देखा।
निरीक्षण के दौरान उनहोंने सीसी सडक के साथ फुटपाथ बनाने तथा साइड में
मोरम डालने तथा कालोनियों में सडकों पर क्रास बनाने के निर्देश दिए। शहर
के हनुमान तिराहा इलाके में चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी
जताते हुए सभापति ने काम में तेजाी लाने के निर्देश दिए। वहीं, खरंजा रोड
इलाके में नालों पर पैरोकवर डालकर पुलिया निर्माण करने के निर्देश दिए।
सभापति कंषाना ने बताया कि करीब एक करोड रुपए की लागत से हनुमान तिराहा
से हरिजन बस्ती होते हुए नगर परिषद तक सीसी सडक का निर्माण किया जा रहा
है। इसमें सडक के दोंनों ओर नाला निर्माण भी कराया जाएगा। निरीक्षण के
दौरान आयुक्त नगेन्द्र चौधरी तथा अधिशाषी अभियंता बृजमोहन सिंघल समेत
अन्य मौजूद रहे।
नगर परिषद सभापति कंसाना ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण