कासिमपुर कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

धौलपुर। जाटव समाज के लोगों के साथ मारपीट तथा घर जलाने के आरोपियों की
गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाटव समाज ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर धरना
शुरू किया है। डीएम को सोंपे गए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में
पीडित परिवारों को मुआवजा देने तथा आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
की गई है। करीब एक महीने पूर्व सदर थाना इलाके के गांव कासिमपुर में हुई
इस वारदात के बाद में जाटव समाज में रोष व्याप्त हो रहा है। आज ही समता
सैनिक दल ने भी अनुसूचित समाज के संवैधानिक अधिकारों के संबंध में
कासिमपुर कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला कलक्टर को
एक ज्ञापन सोंपा। मंगलवार को कासिमपुर के पीडित कलक्ट्रेट पंहुचे तथा
धरने पर बैठ गए। धरने में शामिल महिला और पुरुषों ने बताया कि गांव के
जिन दबंग परिवारों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट,घरों में तोडफोड तथा
आगजनी की थी। वहीं,अब मामले में धमकी देकर जबरन राजीनामा का दबाब बना रहे
हैं। पीडितों ने बताया कि इस मामले के आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं
तथा इस संबंध में पुलिस द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। धरने पर
बैठे पीडितों ने मांग की है कि जाटव समाज के मौहल्ले में अलग से पानी की
पाइप लाईन डलवाई जाए। इसके अलावा दबंगों के हमले में जाटव समाज के
परिवारों को नुकसान पंहुचा है। इसकी भरपाई के लिए प्रति परिवार को दो दो
लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। पीडित घायलों के उपचार के लिए प्रति व्यक्ति
पचास हजार रुपए का मुआवजा मिले। इसके अलावा जाटव परिवारों को सुरक्षा के
लिए आम्र्स लाईसेंस भी दिए जाएं। ज्ञापन देने तथा धरने में बैठे लोगों
में समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष वीके कंचन,जिलाध्यक्ष बंटी
राजोरिया,जाटव समाज के भीमसेन मालोनिया,सियाराम बौद्व,प्रताप सिंह,विनोद
कुमार,रामगोपाल तथा राजाराम समेत अन्य शामिल रहे।