गुर्जर समाज ने धौलपुर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

धौलपुर। करीब तीन महीने पूर्व डांग इलाके में हुई पुलिस मुठभेड के आरोपी
पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने सोमवार को
प्रदर्शन किया। अवैध रेता खनन की रोक को लेकर पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड
में गुर्जर समाज के दो युवकों की मौत हो गई थी। गुर्जर समाज मुठभेड में
शामिल पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। गुर्जर समाज के
लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सोंप कर इस मामले के आरोपी
पुलिस कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री से की है। गुर्जर
समाज ने आज से ही कलक्ट्रेट पर क्रमिक धरना भी शुरू कर दिया है। शहर के
हाईवे इलाके में गुर्जर समाज की बैठक करने के बाद में समाज के लोग जुलूस
के रूप में कलक्ट्रेट पंहुचे तथा पुलिस एवं सरकार के विरुद्व जमकर
नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद में गुर्जर समाज का प्रतिनिधि मंडल ने जिला
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा। इस
दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा,अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा,बाडी
के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर,गुर्जर महासभा के जंडैल सिंह
गुर्जर,सत्यभान सिंह बैसला,जीतू कंषाना एवं अवधेश गुर्जर समेत अन्य मौजूद
रहे। उधर,गुर्जर समाज के कलक्ट्रेट पर क्रमिक धरना शुरू कर दिया,जिसके
तहत पहले दिन 11 व्यक्ति धरने पर बैठे। गुर्जर समाज के नेताओं का कहना है
कि मुठभेड के आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरपु्तारी होने तक धरना जारी
रहेगा। इसी क्रम में आगामी एक दिसंबर को मुठभेड में मारे गए युवकों के
परिजन भी आमरण अनशन करेंगे।